ओवरलोडिंग और अंधाधुंध खनन से बढ़ रही हैं सड़क दुर्घटनाएं : विधायक तिलक राज बेहड़

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ओवरलोडिंग और अंधाधुंध खनन से बढ़ रही हैं सड़क दुर्घटनाएं : विधायक तिलक राज बेहड़

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने बीते दिवस किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में किच्छा क्षेत्र में खनन के मुद्दे को लेकर के माहौल को गरमा दिया है। तहसील दिवस में उपस्थित जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के सम्मुख विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा किच्छा क्षेत्र में मानकों के विपरीत हो रहे खनन की बात पुरजोर तरीके से उठाई गई। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जिन मशीनों के द्वारा खनन पर पूर्ण पाबंदी है। इसके बावजूद उन मशीनों से खनन कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं निर्धारित स्थान से हटकर के खनन कारोबारी खनन कार्य करके जनमानस के लिए भयावह स्थिति पैदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने किए इंतजाम, हेल्पलाइन नंबर जारी

विधायक तिलक राज बेहड़ ने इसको लेकर अपने किच्छा स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता भी की, जिसमें वे खनन को लेकर खनन कारोबारियों पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह मानकों के अनुरूप खनन कार्य नहीं हो रहा है उससे आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को वर्षा काल में कई प्रकार की आपदाओं से जूझना पड़ सकता है। उन्होंने कुछ स्थानों को भी इंगित करते हुए कहा कि रात्रि के समय में भी धरती का सीना चीरा जा रहा है तथा ओवरलोड खनन सामग्री भरकर सड़कों पर बेतहाशा वाहन दौड़ाए जा रहे हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रहे हैं। खनन पर किसी प्रकार का अंकुश न होने के कारण समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली के समीप हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के माल सहित शातिर रिजवान गिरफ्तार

वहीं इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने हल्द्वानी रोड पर से अतिक्रमण के दौरान उजाड़े गए लोगों को बसाने के लिए नगर पालिका को 30 लाख रुपये वेंडिंग जॉन बनाने के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन पर भी हमला करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें कभी किसी विशेष विकास कार्यों के लिए चर्चाओं पर नहीं बुलाया जाता है और ना ही उनसे कोई चर्चा की जा रही है जबकि वे विधायक निधि से पैसा देने को हमेशा तैयार रहते हैं। विधायक बेहड़ ने कहा कि रुद्रपुर की तर्ज पर पालिका प्रशासन वेंडिंग जॉन बनाकर प्रभावित व्यापारियों के लिए जगह की व्यवस्था करें। इसके लिए वह विधायक निधि से धन उपलब्ध करायेंगे तथा मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा इस प्रकरण को सरकार एवं प्रशासन के संज्ञान में लाया गया, किंतु अब तक कोई भी पहल नहीं की गई है।