तहसील दिवस में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सुनीं जनता की समस्याएं, किया निस्तारण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तहसील दिवस में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सुनीं जनता की समस्याएं, किया निस्तारण

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन

खटीमा, ऊधमसिंह नगर। समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को खटीमा विकास खण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

खटीमा विकास खण्ड में आयोजित तहसील दिवस में पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, पुलिस, नगर पालिका, भूमि, अर्थिक सहायता आदि से सम्बन्धित 91 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 43 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में उठी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुनें व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान का वेतन रोकने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

तहसील दिवस में अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चन्द्र जोशी, रणजीत सिंह नामधारी, गम्भीर सिंह धामी, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, सीओ विमल रावत, सीएमएस डॉ0 वीपी सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम पीएन चौधरी, लोनिवि एसके अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पर्यटन अधिकारी तला बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी राकेश दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।