अनियंत्रित कार नहर में गिरने से एक महिला की मौत, पांच घायल



अनियंत्रित कार नहर में गिरने से एक महिला की मौत, पांच घायल

किच्छा। पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही एक स्कॉर्पियो कार किच्छा कोतवाली अंतर्गत पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को किच्छा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 74 पर यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक सुबह लगभग 9:45 बजे सूचना मिली कि शंकर फार्म के पास एक स्कॉर्पियो नहर में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से कार में सवार छह लोगों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पर बबीता नामक महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच अन्य लोगों को किच्छा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस के अनुसार मृतका बबीता अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ मुरादाबाद जा रही थी और हाल ही में उसके भाई का निधन हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें