नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखण्ड नगर ईकाई लालकुआं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखण्ड नगर ईकाई लालकुआं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

लालकुआं। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखण्ड, नगर ईकाई लालकुआं द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  घर से परीक्षा देने निकला नौवीं का छात्र लापता, जंगल में जली हालत में मिली स्कूटी

यहां नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उत्तराखण्ड) नगर ईकाई लालकुआं द्वारा आजाद नगर वार्ड नंबर 04 स्थित कार्यालय पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ऐजाज हुसैन व जिला कार्यकारिणी सदस्य दीवान सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी ने राष्ट्र गान कर देशभक्ति के नारे लगाए गए। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी देश, प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं और देश की आजादी की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा आज का दिन हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हम सभी को राष्ट्र के समग्र विकास का संकल्प लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

इस अवसर पर एनयूजे (आई) उत्तराखण्ड नगर ईकाई के अध्यक्ष ऐजाज हुसैन, महामंत्री मुकेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीवान सिंह बिष्ट समेत जफर अंसारी, गौरव गुप्ता, मजाहिर खान, नंदन राम आर्या समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।