नैनीताल की शांति बनाए रखने की अपील, अफवाहों पर ध्यान न दें : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल की शांति बनाए रखने की अपील, अफवाहों पर ध्यान न दें : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा

नैनीताल। नैनीताल में एक किशोरी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना ने पूरे जनपद को हिला कर रख दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही नैनीताल पुलिस ने अत्यंत गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए न केवल तत्काल एफआईआर दर्ज की, बल्कि आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी से दुष्कर्म के आरोप के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि घटना को लेकर गंभीरता से विवेचना जारी है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अभियुक्त के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए और भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने का साहस न कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी से दुष्कर्म के आरोप के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नैनीताल के नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण नैनीताल की गरिमा और पर्यटन क्षेत्र की छवि प्रभावित न हो, इसके लिए सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी से दुष्कर्म के आरोप के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने स्पष्ट किया कि नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क, सजग और आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।