लालकुआँ में मुस्लिम समाज ने मोहर्रम पर निकाले ताजिए, बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में मुस्लिम समाज ने मोहर्रम पर निकाले ताजिए, बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन

लालकुआँ। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में पूरी अकीदत के साथ गमगीन माहौल में ताजिए निकाले।

ताजिए का जुलूस नगर की जामा मस्जिद से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ नगर के जवाहर नगर स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान के समीप जाकर समाप्त हुआ। जहां गमगीन माहौल में ताजिए दफन किए गए। इस दौरान “या हसन, या हुसैन” की सदाएं गूंजती रहीं। इससे पूर्व ताजिए के जुलूस में शामिल अखाड़ेबाजों द्वारा तरह-तरह के करतब दिखाए गए। ताजिए के जुलूस में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

बता दें की पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 अनुयायियों को मोहर्रम माह में कर्बला के मैदान में भूखे व प्यासे रखकर उनके विरोधियों द्वारा शहीद कर दिया गया था। मुस्लिम समाज के लोग मोहर्रम माह की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिए निकालते हैं और उनकी शहादत की याद में लोगों को विभिन्न प्रकार के पकवान और मीठे शरबत का वितरण किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

ताजिए के जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया।