स्टोन क्रेशरों स्वामियों के खिलाफ खनन कारोबारियों ने लालकुआं में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

स्टोन क्रेशरों स्वामियों के खिलाफ खनन कारोबारियों ने लालकुआं में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। गौला खनन कारोबारियों ने आज लालकुआं में जुलूस निकालकर स्टोन क्रेशरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

यहां गौला नदी से उपखनिज निकासी में लगे हजारों वाहन स्वामियों और क्रेशरों के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों क्रेशर स्वामियों द्वारा भाड़े में अचानक दो रुपये कम करने के बाद से शुरू हुआ ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वाहन भाड़ा रेट कम किए जाने से गुस्साए खनन कारोबारियों और मजदूरों ने आज लालकुआं में जुलूस निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और तहसील में पहुंचकर उपजिला अधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपा।

खनन कारोबारियों का कहना है कि काफी समय से क्रेशर स्वामियों द्वारा किसी ना किसी बात को लेकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व में तय वाहनों के भाड़े में बीते दिन अचानक दो रूपये कम कर दिए गए, जिसको लेकर वाहन स्वामियों और मजदूरों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि क्रेशर स्वामियों की मनमानी और उत्पीड़न अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जब तक तय रेट नहीं दिया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

वहीं उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि वाहन स्वामियों द्वारा उन्हें एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें रेट बढ़ाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले में जल्द उचित कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

इस अवसर पर मुख्य रूप से गौला खनन समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू समेत भारी संख्या में गौला खनन वाहन स्वामी और खनन मजदूर शामिल थे।