नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 05 लाख की चरस, हजारों की नकदी और उपकरणों के साथ तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 05 लाख की चरस, हजारों की नकदी और उपकरणों के साथ तस्कर गिरफ्तार

लालकुआंमिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

आदेशानुसार प्रचलित अभियान के अंतर्गत श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं केे नेतृत्व में दिनांक 23/01/2025 को सायं के समय पुलिस को लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

प्राप्त सूचना पर नियमानुसार रो0आम0 में सूचना दर्ज कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय हमराही टीम के शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे तथा अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट पुत्र भीम सिंह विष्ट निवासी शास्त्रीनगर दित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं उम्र- 29 वर्ष को मौके पर ही पकड़ लिया। अभियुक्त मनोज उपरोक्त की जामा तलाशी व काउन्टर की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 2.339 किग्रा चरस मय नकदी 84550/- रुपया व 02 इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ उसकी खुद की टैन्ट की दुकान (जो कि शास्त्रीनगर बिन्दुखत्ता स्थित है) से बरामद कर गिरफ्तारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से लेना बताया जो कि स्वयं उसकी दुकान पर बेचने हेतु देकर जाता था मुकदमा विवरण गिरफ्तार अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट उपरोक्त के विरुद्ध जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 18/25 धारा 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 पंजीकृत कराया गया है।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है व बरामद चरस के स्त्रोत के सम्बन्ध में बताये गये व्यक्ति लक्की के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर तद्नुसार उसके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

बरामद माल-

1- चरस 2.339 किग्रा

2- नकदी 84550/- रुपया

3- 02 इलेक्ट्रानिकतराजू

पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह

2. कानि0 882 नापु0 दयाल नाथ

3. कानि0 477 नापु0 विरेन्द्र रौतेला

4. कानि0 219 नापु0 दिलीप कुमार

5. कानि0 585 नापु0 रामचन्द्र प्रजापति

वहीं एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को इस कार्यवाही के लिए 2,500 रू से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।