लालकुआं : भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे निर्दलीय, कड़ी टक्कर के बीच मतों का अंतर बेहद कम रहने के आसार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे निर्दलीय, कड़ी टक्कर के बीच मतों का अंतर बेहद कम रहने के आसार

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। नागर निकाय चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही नगर पंचायत लालकुआं के चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाते दिखाई दे रहे हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार हैं। जबकि निर्दलीय इस सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। जिससे लालकुआं सीट पर अध्यक्ष पद का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। नगर पंचायत लालकुआं का अध्यक्ष पद इस चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षित है। नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 5673 मतदाता हैं, जो निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए खड़े हुए सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इधर 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी धुंआधार प्रचार में जुटे हैं। लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां भाजपा से प्रेमनाथ पंडित प्रत्याशी हैं। वहीं कांग्रेस ने डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा को चुनावी समर में उतारा है। जबकि भाजपा के पूर्व महामंत्री सुरेंद्र सिंह लोटनी तथा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री माजिद अली दोनों ही अपने-अपने दल छोड़कर निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वहीं राजनीतिक जानकारों के मुताबिक नगर पंचायत के चुनावी प्रचार के शुरुआती दौर में जहां भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और कांग्रेस की डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा तथा निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लौटनी के बीच त्रिकोणी मुकाबला माना जा रहा था। वहीं जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखाई दे रही है। अब मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता के बीच सिमटता जा रहा है। हांलाकि निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी और माजिद अली भी अपनी जीत के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित की कमान जहां स्थानीय सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट संभाले हुए हैं। वहीं कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं और लालकुआं की राजनीति के माहिर समझे जाने वाले पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेस का धुंआधार प्रचार अभियान जारी है। जिसके चलते नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होने के आसार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

हांलाकि पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत के निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लौटनी के समर्थन में खुलकर आने से उनको इसका फायदा होता दिखाई दे रहा है। जबकि निर्दलीय माजिद अली मुस्लिम मतों के साथ-साथ सभी वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर को देखते हुए जीत और हार का अंतर बेहद कम होने के साफ आसार दिखाई दे रहे हैं। जिससे प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर मतदाताओं को साधने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वहीं 5673 मतदाताओं वाली लालकुआं नगर पंचायत में 3065 पुरुष मतदाता और 2608 महिला मतदाता हैं। जिसमें वार्ड संख्या 01 अंबेडकर नगर में मतदाताओं की संख्या में सबसे अधिक है और वार्ड नंबर 07 रेलवे काॅलोनी में सबसे कम मतदाता हैं। उत्तराखंड में नागर निकाय के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

लालकुआं नगर में छोटी सरकार के लिए 01अध्यक्ष और 07 सदस्य चुने जाने हैं जिसके लिए चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 04 प्रत्याशी और सदस्य पद के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में लालकुआं के 5673 मतदाता किसे अपना अध्यक्ष और सदस्य चुनेंगे यह तो 23 जनवरी को होने वाले मतदान और 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के बाद ही सामने आयेगा। फिलहाल धुंआधार प्रचार में जुटे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा ये 25 तारीख को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा।