लालकुआं : नगर के ट्रांसपोर्ट व टायर व्यवसायी प्रमोद राय ने भाजपा में शामिल होने का किया खंडन, शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के समक्ष पार्टी में शामिल होने की मीडिया में चली थी खबर, देखिए विडिओ…क्या कहा प्रमोद राय ने

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : नगर के ट्रांसपोर्ट व टायर व्यवसायी प्रमोद राय ने भाजपा में शामिल होने का किया खंडन, शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के समक्ष पार्टी में शामिल होने की मीडिया में चली थी खबर, देखिए विडिओ…क्या कहा प्रमोद राय ने

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने को मजबूत करने में लगी हुई हैं। इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर की सूर्या रोशनी लिमिटेड में हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से 01 की मौत 10 घायल, प्रशासनिक अधिकारियों ने जाना घायलों का हाल

बीते शुक्रवार को भाजपा के एक कार्यक्रम के बाद भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा से हुई नगर के ट्रांसपोर्ट एवं टायर व्यवसायी प्रमोद राय की मुलाकात और उन्हें गुलदस्ता भेंट करने के बाद मीडिया में उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा चली थी। जिसके बाद आज शनिवार को प्रमोद राय ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उनकी भावनाएं हमेशा से कांग्रेस के साथ हैं और वे पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा के प्रति हमेशा से समर्पित रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ने उनके पार्टी में शामिल होने की बात फैलाते हुए दुष्प्रचार कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिशकालीन नालों पर से हटेगा अतिक्रमण, प्रशासन की बड़े एक्शन की तैयारी

व्यवसायी प्रमोद राय ने कहा कि भाजपा से उनका कोई वास्ता ना पहले था और ना अब है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा से हुई मुलाकात को उन्होंने इसे अपनी निजी मुलाकात बताया है।
वहीं पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत लालकुआं में अपनी संभावित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी हर तरह के हथकंडे अपना रही है। लेकिन जनता सब जानती है और भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा आने वाली 23 तारीख को लालकुआं नगर की सम्मानित जनता अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल कर भारतीय जनता पार्टी के इस दुष्प्रचार का कड़ा जबाव देगी।