लालकुआं : सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन दीप्ति सिंह ने किया लालकुआं निकाय बूथों का निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : सामान्य प्रेक्षक निर्वाचन दीप्ति सिंह ने किया लालकुआं निकाय बूथों का निरीक्षण

रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन

लालकुआं। निकाय चुनाव निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक दीप्ति सिंह ने लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल लालकुआं ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक दीप्ति सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए नगर पंचायत लालकुआं क्षेत्र में 8 बूथ बनाये गये हैं। सभी बूथ संवेदनशील हैं जिसमें 5600 से अधिक मतदाता प्रतिभाग करेंगे, इसमें नये मतदाता भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ऑपरेशन कालनेमि’, ढोंगी बाबाओं के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान

उन्होंने कहा सभी बूथों में बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। चुनाव प्रचार थमने के बाद निष्पक्ष मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही यदि आचार संहिता उल्लंघन की कोई शिकायत आती है, तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल लालकुआं ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण