किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के फेशबुक पेज पर पोस्ट मुर्गा बनाकर मारपीट का वीडियो वायरल



किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के फेशबुक पेज पर पोस्ट मुर्गा बनाकर मारपीट का वीडियो वायरल

उधमसिंह नगर के किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के फेसबुक पेज पर बीते दिन कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें एक विडियो में युवक को मुर्गा बना कर लाठी से पीटा जा रहा है। जबकि दूसरी विडियो में कपड़े उतरवाकर उससे पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ एक फोटो में कुछ लोगों से मजदूरी करवाई जा रही है। जिन्हें सुरक्षा गार्ड बताया जा रहा है। पूरा मामला पंतनगर विश्वविद्यालय का बताया जा रहा है।
फेशबुक पेज पर पोस्ट में विधायक बेहड़ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने यह वीडियो और तस्वीरें उन्हें उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। विधायक का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सुरक्षा के नाम पर किसी को भी इस तरह से पीटने या नंगा करने का अधिकार नहीं हो सकता। यदि कोई अपराधी भी है, तो संबंधित को उसकी पिटाई का अधिकार किसने दिया है?
वहीं विधायक तिलकराज बेहड़ ने यह भी आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्डों से मजदूरी करवाई जा रही है, जो उनके अधिकारों का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने कहा वे जल्द ही देहरादून जाकर राज्यपाल और मानवाधिकार आयोग को यह वीडियो और फोटो सौंपकर उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
वहीं विश्वविद्यालय के सुरक्षाधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह बोहरा ने विधायक तिलकराज बेहड़ के फेशबुक पेज पर पोस्ट से संबंधित सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है, वह विश्वविद्यालय परिसर से बाहर का था। उन्हें सूचना मिली थी कि जेडी डेयरी के पास चोर घुसने की कोशिश कर रहा है। जब गार्ड ने उसे पकड़ा, तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। उन्होंने कहा कि वे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विवि की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन कर रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें