उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बने हल्द्वानी के जतिन



उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बने हल्द्वानी के जतिन
हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में हल्द्वानी के होनहार छात्र जतिन जोशी ने राज्य भर में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जतिन जोशी ने हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा से हाईस्कूल परीक्षा में भाग लिया और 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया। जतिन की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता और गुरुजनों को गर्व की अनुभूति हुई है, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वहीं जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
यहां बता दें कि जतिन की बड़ी बहन ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त कर परिवार की इस सफलता में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जतिन और उनकी बहन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें