हल्द्वानी से बहे मासूम रिजवान का शव नहर से बरामद, परिवार में मचा कोहराम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से बहे मासूम रिजवान का शव नहर से बरामद, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं। हल्द्वानी शहर में बीते 31 जुलाई को भारी बारिश के दौरान बनभूलपुरा निवासी हसनैन का आठ वर्षीय पुत्र रिजवान शनि बाजार के पास बरसाती नाले के बहाव में बह गया था। जिसकी खोजबीन में बीते चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरफ के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लगा था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वहीं सर्च अभियान में जुटी टीम ने आखिरकार आज रविवार को पांचवे दिन लालकुआं तहसील के मोटाहल्दु क्षेत्र के सुखी भगवानपुर नहर से बरसाती नाले में बहे आठ वर्षीय रिजवान का शव बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल और पुलिस टीम शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

वहीं प्रशासन द्वारा आपदा मद के तहत परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। इधर मौके पर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार समेत कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। वहीं मासूम रिजवान का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।