निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं से निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक रहे माजिद अली अपना चुनाव कार्यालय खोलकर अब पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं और अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

वहीं निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि वे वर्षों से लालकुआं के निवासियों की समस्याओं से वाकिफ हैं। तमाम सरकारें बदलीं लेकिन लालकुआं वासियों की समस्याएं जस की तस हैं।उन्होंने कहा लालकुआं के लोगों की सबसे बड़ी समस्या मालिकाना हक की है और इसके साथ ही बस स्टेशन, पार्किंग, खेल मैदान, साफ-सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था आदि जरूरी सुविधाएं आज भी नगर वासियों को नहीं मिल सकीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि लालकुआं वासियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसको लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनसंपर्क के दौरान नगर की सम्मानित जनता का भरपूर प्यार, समर्थन और आशिर्वाद उन्हें मिल रहा है। यदि जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो वे नगर वासियों के सुझावों के अनुरूप लालकुआं का चहुंमुखी विकास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

बाइट- माजिद अली, निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार।