निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं से निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक रहे माजिद अली अपना चुनाव कार्यालय खोलकर अब पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं और अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहे निर्दलीय, पढ़िए अब तक जनसंपर्क में कौन किस पर है भारी

वहीं निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि वे वर्षों से लालकुआं के निवासियों की समस्याओं से वाकिफ हैं। तमाम सरकारें बदलीं लेकिन लालकुआं वासियों की समस्याएं जस की तस हैं।उन्होंने कहा लालकुआं के लोगों की सबसे बड़ी समस्या मालिकाना हक की है और इसके साथ ही बस स्टेशन, पार्किंग, खेल मैदान, साफ-सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था आदि जरूरी सुविधाएं आज भी नगर वासियों को नहीं मिल सकीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : चुनाव को प्रभावित करने वालों पर रहेगी निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, करेगा सख्त कार्रवाई

निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि लालकुआं वासियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसको लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनसंपर्क के दौरान नगर की सम्मानित जनता का भरपूर प्यार, समर्थन और आशिर्वाद उन्हें मिल रहा है। यदि जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो वे नगर वासियों के सुझावों के अनुरूप लालकुआं का चहुंमुखी विकास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां बाघ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने आए वनकर्मी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटा, पढ़िए डीएफओ ने क्या कहा

बाइट- माजिद अली, निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार।