निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने किया घर-घर जनसंपर्क, समर्थक रहे मौजूद

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं से निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक रहे माजिद अली अपना चुनाव कार्यालय खोलकर अब पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं और अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

वहीं निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि वे वर्षों से लालकुआं के निवासियों की समस्याओं से वाकिफ हैं। तमाम सरकारें बदलीं लेकिन लालकुआं वासियों की समस्याएं जस की तस हैं।उन्होंने कहा लालकुआं के लोगों की सबसे बड़ी समस्या मालिकाना हक की है और इसके साथ ही बस स्टेशन, पार्किंग, खेल मैदान, साफ-सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था आदि जरूरी सुविधाएं आज भी नगर वासियों को नहीं मिल सकीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

निर्दलीय उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि लालकुआं वासियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, इसको लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनसंपर्क के दौरान नगर की सम्मानित जनता का भरपूर प्यार, समर्थन और आशिर्वाद उन्हें मिल रहा है। यदि जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो वे नगर वासियों के सुझावों के अनुरूप लालकुआं का चहुंमुखी विकास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

बाइट- माजिद अली, निर्दलीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार।