कानून एवं व्यवस्था को लेकर एडीजी वी. मुरुगेशन की महत्वपूर्ण बैठक, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कानून एवं व्यवस्था को लेकर एडीजी वी. मुरुगेशन की महत्वपूर्ण बैठक, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश

हल्द्वानी। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन ने हल्द्वानी में जनपद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से अपराधों और विवेचनाओं का सफल अनावरण करने के निर्देश दिए। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

इस बैठक के दौरान सर्किलों में घटित विशेष अपराधों की समीक्षा की गई और क्षेत्राधिकारियों को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने को कहा गया। साथ ही अपराधों की रोकथाम और विवेचनाओं के निस्तारण में निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया गया। एडीजी ने केस डायरी के नियमित अवलोकन, अधीनस्थों को सौंपे गए कार्यों के कुशल निष्पादन और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास सुदृढ़ हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन


इसके अलावा बैठक में क्राइम ड्राइव अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसके सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, कुर्की और वारंट की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। थानों में लंबित मालों के निस्तारण और प्रभावी पर्यवेक्षण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिधिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र सहित दोनों जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।