पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, रिद्धिम अग्रवाल बनीं आईजी कुमाऊं



पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, रिद्धिम अग्रवाल बनीं आईजी कुमाऊं
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने सोमवार रात्री पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी रिद्धिम अग्रवाल को सौंपी गई है, जबकि अब तक इस पद पर रहे योगेंद्र सिंह रावत मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे।
इसके अलावा निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले को अब ट्रेनिंग का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक बनाया गया है।
शासन के इस फेरबदल को प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें