यहां आवारा जानवर से टकराकर नहर में गिरी कार, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां आवारा जानवर से टकराकर नहर में गिरी कार, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

हल्द्वानी। हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक लगातार जारी है। हल्द्वानी के गौलापार में एक तेज रफ्तार कार आवारा जानवर से टकराकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी। चालक कार के नीचे दब गया। जिसे गंभीर हालात में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे, स्थानीय निकाय, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की अहम बैठक, चिन्हीकरण का कार्य शुरू

जानकारी के मुताबिक गौलापार स्थित कुंवरपुर के रहने वाले 28 वर्षीय अभिषेक नेगी पुत्र स्व0 सुरेंद्र नेगी बुधवार की रात लगभग एक बजे कार से काठगोदाम की ओर से घर लौट रहा था। इसी बीच खेड़ा देवला के पास आवारा जानवर से टकराकर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक कार के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में मिला पहला स्थान, केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे निकालकर डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया।