यहां मामा-भांजा ने दी शहर में विस्फोट करने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



यहां मामा-भांजा ने दी शहर में विस्फोट करने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर की छोटी और बड़ी चौपड़ को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक मामा और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई है। दोनों ने सिर्फ अपनी टशन दिखाने के लिए बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली थी।
बता दें कि शुक्रवार को सुबह के वक्त कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने फोन कर छोटी व बड़ी चौपड़ पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि सिम कार्ड पिंटू उर्फ प्रवीण के नाम की थी। मामा और भांजा दोनों मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को मामा और भांजा दोनों एक साथ बैठे थे। शराब के नशे में बातचीत के दौरान दोनों ने टशन और रुतबा दिखाने के चक्कर में पुलिस कंट्रोल रूम में बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली। पुलिस ने धमकी देने वाले की आवाज भी मैच कर दी है।
इस पूरे मामले को लेकर विद्यापुरी थानेदार पूनम चौधरी का कहना है कि पुलिस ने धमकी भरी कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपने मामा के साथ शराब के नशे में कॉल करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों 35 वर्षीय नेमीचंद खटीक और 22 वर्षीय पिंटू दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें