यहां महिला मित्र के साथ तहसील में एग्रीमेंट करता मिला पति, पत्नी ने मौके पर पहुंचकर कर दी जबरदस्त मारपीट

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां महिला मित्र के साथ तहसील में एग्रीमेंट करता मिला पति, पत्नी ने मौके पर पहुंचकर कर दी जबरदस्त मारपीट

लालकुआं। यहां लालकुआं तहसील के सामने उस वक्त हंगामा मच गया जब एक दूसरे के बाल पकड़कर दो महिलाएं मारपीट करने लगीं। इस मारपीट में एक महिला घायल हो गई, जिसके पास छोटा सा बच्चा भी था, जबकि दूसरी महिला के चेहरे में जबरदस्त खरोच के निशान थे। वहीं उनके साथ मौजूद एक पुरुष बार-बार इन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रहा था। इस पर आसपास मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव करते हुए सबको कोतवाली जाने का परामर्श दिया गया। जिसके बाद एक महिला हल्दूचौड़ चौकी तथा दूसरी महिला लालकुआं कोतवाली पहुंच गई। जहां कोतवाली पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति


बताया जा रहा है कि मूल रूप से धारचूला निवासी उक्त युवक पर्वतीय क्षेत्रों में जेसीबी मशीन किराए पर देता है और उसने हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक मकान किराए पर लेकर वहां अपने बच्चों को रखा हुआ है उसके दो बेटे हैं। साथ ही पहाड़ में बागेश्वर जहां उसका काम चलता है वहां उसने एक विधवा महिला से संबंध बना लिए उक्त महिला का एक छोटा बच्चा भी है, जिसे वह किराए का मकान लेकर रख रहा है। युवक की पत्नी को दूसरी महिला के लालकुआं आने के बारे में जैसे ही पता चला तो उसने लालकुआं तहसील के सामने उक्त महिला और युवक को पकड़ लिया। वह लालकुआं तहसील के एक अराइजनवीस से कुछ एग्रीमेंट के कागज बनवा रहे थे, तभी युवक की असली पत्नी मौके पर पहुंच गई और उसने उक्त महिला के बाल पड़कर उसे घसीटना शुरू कर दिया और दोनों महिलाओं में जबरदस्त मारपीट हो गई।