यहां शिक्षा, प्रशासन और जीएसटी टीमों ने की बुक सैलरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, मिली तमाम कमियां



यहां शिक्षा, प्रशासन और जीएसटी टीमों ने की बुक सैलरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, मिली तमाम कमियां
हल्द्वानी। हल्द्वानी में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और जीएसटी विभाग द्वारा बुक सैलरों की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान बिल न दिए जाने सहित आईबीएन नंबर की जांच पर पता चला कि कई किताबें बिना आईएसबीएन नंबर की बेची जा रही हैं। इसके अलावा अभिभावकों को पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने बताया कि स्कूलों में भी पांच टीमें बनाकर चेकिंग की जा रही है। साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बुक सेलरों के यहां तीन टीमें बनाकर अलग-अलग छापेमारी की जा रही है।
दरअसल हल्द्वानी में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इसी कड़ी में प्रशासनिक टीम द्वारा आज शहर के बड़े बुक सेलरों की दुकानों में छापेमारी की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों तो एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में की छापेमारी की इस कार्रवाई के दौरान बुक स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह और जीएसटी विभाग भी मौजूद रहा। प्रशासन को शिकायतें मिली थीं कि निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर महंगी किताबें और कॉपियां खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन खास बुक स्टोर्स से ही किताबें खरीदने की शर्त रख रहे हैं, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है और अभिभावकों को ऊंची कीमतें चुकानी पड़ रही हैं।
इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से आवश्यक दस्तावेज भी मांगे और जांच पड़ताल की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई बुक विक्रेता या स्कूल जबरन महंगी किताबें बेचने या खरीदने के लिए बाध्य करता पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें