ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2-दिवसीय tech fest ‘निरवाना’ का सफल आयोजन, 20 से अधिक विद्यालय हुए शामिल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2-दिवसीय tech fest ‘निरवाना’ का सफल आयोजन, 20 से अधिक विद्यालय हुए शामिल

हल्द्वानी, उत्तराखंड। Graphic Era Hill University, Haldwani ने हाल ही में एक शानदार 2-दिवसीय tech fest ‘निरवाना’ का आयोजन किया। इस तकनीकी उत्सव में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने तकनीकी हुनर का प्रदर्शन किया।

24 घंटे का हैकथॉन:इस तकनीकी उत्सव का मुख्य आकर्षण 24 घंटे का हैकथॉन रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने नवीन विचारों को साकार करने के लिए रात-दिन मेहनत की। इस हैकथन में प्रतिभागियों ने अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की टीम फैम ब्रू विजय रही। उन्होंने 15 हजार की इनकी राशि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

इसके अलावा, एक विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। छात्रों ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न विज्ञान मॉडलों और प्रयोगों का प्रदर्शन किया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम इनोवेटर्स विजयी रहीं, उन्होंने 7000 की इनामी राशि जीती।इसके अलावा स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए सीनियर और जूनियर लेवल पर कोडिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सीनियर लेवल में बीरशिबा के अभिनव विजय रहे। वहीं जूनियर वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के कार्तिकेय ने बाज़ी मारी।

विभिन्न कार्यक्रम: इसके अलावा, इस फेस्ट में कई अन्य रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

मॉडल प्रदर्शनी: छात्रों ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया।

पेपर प्रेजेंटेशन: छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

वर्कशॉप: विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं।

साथ ही ड्रोन टैक, रोबोट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।इतना ही नहीं इस दौरान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने C# Corner के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी के तहत, C# Corner Student Ambassador Program शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी समुदाय के साथ जोड़ना और उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

डीन एकेडमिक्स, डॉक्टर एम.सी. लोहानी ने कहा, “निरवाना ने छात्रों को एक मंच प्रदान किया जहां वे अपने तकनीकी कौशल को प्रदर्शित कर पाए। यह हमारे संस्थान के प्रयासों को दर्शाता है कि हम छात्रों को उद्योग-प्रासंगिक कौशल से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

निदेशक, डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने कहा, “इस तरह के आयोजन ने न केवल छात्रों को बल्कि पूरे क्षेत्र को प्रेरित किया है। यह एक ऐसा मंच है जहां तकनीकी उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया और नवीन विचारों को बढ़ावा दिया गया।”निरवाना एक सफल आयोजन रहा, जिसमें छात्रों ने न केवल अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि एक-दूसरे से सीखने और नेटवर्किंग का भी अवसर मिला। यह आयोजन तकनीकी शिक्षा और नवीनता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।