दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गयी। घटना के बाद दोनों कारों में आग लग गई जिसके चलते दोनों कारें पूरी तरह से जलकर से खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना के बाद एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र पूरी घटना की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

बताया जा रहा है कि लखनऊ के पर्यटकों की कार नैनीताल से सितारगंज की तरफ जा रही थी, जबकि बागेश्वर नंबर की कार सितारगंज से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हाईवे पर आमने-सामने टकरा गई। कारों की टक्कर होते ही उसमें आग लग गई। आसपास के लोग एवं प्रत्यक्षदर्शी जब तक जलती हुई कार से लोगों को निकलते तब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चों और महिलाओं सहित छह लोग घायल हुए हैं, जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि नैनीताल से लखनऊ की तरफ जा रही कार काफी तेज स्पीड में थी चालक कार नियंत्रित नहीं कर पाया और सामने से आ रही ऑल्टो कार से भिड़ गई।आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों को दी जहां काफी देर बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है। अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले ही दोनों कारे जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। इस हादसे में मृतक की शिनाख्त पुष्कर के रूप में हुई है, जो झुलाघाट पिथौरागढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।