रुद्रपुर में दुकान के कब्जे को लेकर पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर में दुकान के कब्जे को लेकर पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गल्ला मंडी में दुकान खरीदने, बेचने के मामले पिता और पुत्र की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के गल्ला मंडी में एग्रीकल्चर यंत्र बेचने और खरीदने से संबंधित दुकान जो की पूर्व में दिनेश सलूजा के कब्जे में थी, लेकिन बैंक कर्ज हो जाने के चलते बैंक ने दुकान नीलाम कर दी और जिसे नीलामी में रुद्रपुर के ही निवासी गुरमीत सिंह ने खरीदी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

उक्त दुकान का विवाद माननीय न्यायालय में दिनेश सलूजा ने दाखिल कर रखा था। लेकिन वहां से भी कोई राहत न मिलने के चलते देर रात लगभग 2:30 बजे कुछ लोग दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

वहीं सीसीटीवी के माध्यम से जब इसकी जानकारी गुरमीत सिंह को मिली तो वह अपने पुत्र मनप्रीत सिंह के साथ विरोध करने मौके पर पहुंच गए। जहां दोनों पार्टियों में आपस में विवाद हो गया और विवाद के चलते मौके पर कब्जा करने पहुंचे कब्जाधारियों ने गुरमीत सिंह और पुत्र मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल हत्यारे मौके से फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।