होली मिलन समारोह में जा रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराने से 03 की मौत, 03 अन्य गंभीर घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

होली मिलन समारोह में जा रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराने से 03 की मौत, 03 अन्य गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में चल रहे होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसों को किया गया सील

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी सोलंकी परिवार होली के मौके पर शुक्रवार को कार से बागेश्वर धाम आ रहा था। जहां तीन दिवसीय होली मिलन समारोह चल रहा है। तेज रफ्तार में होने से कार झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर बसारी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर से रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट सुबह लगभग साढ़े चार बजे छतरपुर में बसारी के पास हुआ। ग्वालियर का सोलंकी परिवार कार नंबर MP07 CD 6161 से छतरपुर जा रहा था। इसी बीच ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया और तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।इस हादसे में अमरीश सोलंकी (46), उनकी पत्नी गीता सोलंकी (38) और बेटी देवांशी सोलंकी (16) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास सोलंकी (30), नेहा सोलंकी (10) और परी सोलंकी (12) घायल हो गए। सभी लोग ग्वालियर के थाना माधवगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।