चुनाव की तारीखों की घोषणा, सात चरणों में होंगे चुनाव 4 जून को आएंगे नतीजे
चुनाव की तारीखों की घोषणा, सात चरणों में होंगे चुनाव 4 जून को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी है। वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल को दूसरा, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवां, 25 मई को छठा तथा 1 जून को सांतवें चरण का मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर है। 55 लाख ईवीएम से चुनाव होंगे। 1.82 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे। इस बार लोकसभा के चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे।
उत्तराखंड में पहले चरण में होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने लोकसभा की चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण के वोटिंग की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में ही उत्तराखंड की पांचों ससंदीय सीटों पर मतदान होगा। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही मतदान हुआ था। तब लोकसभा चुनाव में 57.09 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। नैनीताल संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें