घरेलू रसोई गैस की कालाबाजारी, छोटे सिलेंडर और वाहनों में रिफिलिंग का अवैध धन्धा जारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

घरेलू रसोई गैस की कालाबाजारी, छोटे सिलेंडर और वाहनों में रिफिलिंग का अवैध धन्धा जारी

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और गैस रिफलिंग का धन्धा थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर में घनी आबादी के बीच कई स्थानों पर खुलेआम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों तथा वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

आबादी वाले क्षेत्रों में हो रही इस घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी तथा रिफलिंग के इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग कार्रवाई करने से बचता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

लालकुआं नगर समेत आसपास कई स्थानों पर खुलेआम घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी, छोटे गैस सिलेंडरों तथा तिपहिया, चौपहिया वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार करने वालों पर पूर्ति विभाग कार्रवाई करने में अब तक असफल रहा है। वहीं गैस की रिफिलिंग के दौरान कई बार छिटपुट हादसे भी हुए हैं। बावजूद इसके इसकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि घनी आबादी के बीच गैस रिफिलिंग का यह खतरनाक अवैध धन्धा बेरोक-टोक धड़ल्ले से खुलेआम जारी है।