रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षकों के तबादले, दिमाक सिंह बनाए गए लालकुआं के नये प्रभारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षकों के तबादले, दिमाक सिंह बनाए गए लालकुआं के नये प्रभारी

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कुमाऊं मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।

मुख्यालय से जारी आदेशों में उक्त तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। कुमाऊं मंडल में चार रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों पर तैनात निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं जिसमें काठगोदाम, लालकुआं, काशीपुर और टनकपुर की नई पोस्ट पर बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर में तैनात आरपीएफ निरीक्षक रणदीप सिंह को नई बन रही टनकपुर पोस्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा को काठगोदाम का नया इंचार्ज बनाया गया है। काठगोदाम में तैनात चंद्रपाल सिंह को अब इज्जतनगर मुख्यालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

इसके अलावा मंडल मुख्यालय इज्जतनगर से आरपीएफ हेडक्वार्टर के दिमाक सिंह को लालकुआं का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। हालांकि, इस तबादला प्रक्रिया में काशीपुर पोस्ट के लिए अभी किसी नई तैनाती का आदेश जारी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

यह स्थानांतरण रेलवे सुरक्षा बल के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। साथ ही कुमाऊं मंडल में रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बदलावों किए गए हैं।