लालकुआं : उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ नगर निकाय निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ नगर निकाय निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। आज दिनांक 13.01.2025 को नागर निकाय निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत नगर पंचायत लालकुआं निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी ने राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत लालकुआं के कर्मचारियों के साथ निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले मतदेय स्थलों में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध

नगर पंचायत लालकुआं में 07 मतदान केन्द्रों के 08 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। अधिकांश मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधायें उपलब्ध है। मतदेय स्थल पशु चिकित्सालय, लालकुआं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लालकुआं में विकलॉग मतदाताओं हेतु तत्काल रैम्प बनाए जाने, पशु चिकित्सालय, लालकुआं में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने एवं समस्त मतदेय स्थलों पर विद्युत एवं पानी की सुचारू व्यवस्था करने हेतु अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत लालकुआं को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर रेस्टोरेंट में आगजनी, कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज

निरीक्षण के दौरान मोहित बोरा रजिस्ट्रार कानूनगो, भुवन चन्द्र जोशी वरिष्ठ सहायक, कृष्ण कुमार कर संग्रहकर्ता, सोनू भारती कनिष्ठ सहायक, नगर पंचायत लालकुआं आदि उपस्थित रहे।