उप जिलाधिकारी ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उप जिलाधिकारी ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत नगर निगम, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगल पड़ाव से लेकर तिकोनिया, ठंडी सड़क और वर्कशॉप लाइन तक सघन प्रवर्तन कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग ने अवैध पार्किंग के मामलों में कुल 54 वाहनों के चालान किए। वहीं नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी 5 दोपहिया वाहनों को जब्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

इसके अतिरिक्त नगर निगम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गए पांच दुकानों के स्टैंड और अन्य सामान को भी जब्त किया। यह कार्रवाई सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।