लापता महिला का जंगल में मिला शव, फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी



लापता महिला का जंगल में मिला शव, फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के नवाबी रोड क्षेत्र से लापता हुई महिला नेहा उप्रेती का शव काठगोदाम के कालीचौड़ मंदिर के पास जंगल में मिला है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
बता दें कि नेहा उप्रेती पिछले 26 मार्च से अपने घर से गायब थीं। परिवार द्वारा उनके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। परिजनों और पुलिस की तलाश के बीच बुधवार को कालीचौड़ के जंगल में स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान के लिए परिजनों को बुलाया। पहचान के बाद पुष्टि हुई कि यह नेहा उप्रेती का ही शव है।
काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक जांच कराई। शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है। हालांकि मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
पुलिस नेहा के परिवार और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है ताकि उनके लापता होने और मौत से जुड़े कारणों का पता लगाया जा सके। नेहा के पति और अन्य परिजनों से उनकी मानसिक स्थिति और पारिवारिक हालात के बारे में जानकारी ली गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें