“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड में महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

यहां रविवार को प्रेस को जारी एक बयान में यशपाल आर्य ने कहा कि भयमुक्त समाज के अपने वायदे पर अमल करने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। रुद्रपुर में दुष्कर्म के बाद नर्स की हत्या, देहरादून में पुलिस चौकी से सटे आईएसबीटी परिसर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदातें पुलिस की लचर कार्यशैली का नमूना हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाल ही में हरिद्वार के बहादराबाद में एक नाबालिग बच्ची के साथ न सिर्फ गैंगरेप हुआ, बल्कि दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। देहरादून के पटेलनगर में घर से कुछ दूरी पर 12 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी की गई। द्वाराहाट की 19 वर्षीय दलित युवती के साथ नशे में धुत तीन युवकों ने गैंग रेप किया। पुलिस प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया है। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे, लेकिन सरकार इसमें पूरी तरह विफल साबित हुई है।