सीबीआई टीम ने आरपीएफ के एएसआई और रेलवे तकनीशियन को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सीबीआई टीम ने आरपीएफ के एएसआई और रेलवे तकनीशियन को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। देहरादून सीबीआई की टीम काठगोदाम रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट पर तैनात हल्द्वानी स्टेशन के एएसआई और उसके मध्यस्थ स्टेशन लालकुआं, हल्द्वानी के एक तकनीशियन को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के एक एएसआई और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की मांग की गई थी जहां वे घटाकर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मदरसा सील प्रकरण मामले में हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश

बताया जा रहा है कि आरपीएफ पुलिस द्वारा एफआईआर संख्या 180/60/2025 के तहत धारा 160 (2) रेलवे अधिनियम के तहत, जो शिकायतकर्ता के खिलाफ शीशमहल में रेलवे फाटक को उसके डंपर वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन आरपीएफ पुलिस द्वारा रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार नहीं करने और उसके वाहन को जप्त नहीं करने की एवज में 2 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी लेकिन आरोपियों 25 हजार रुपये रिश्वत का समझौता हुआ जिस पर शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपये आरोपियों को रिश्वत के तौर पर दी जहां शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, निर्वाचन विभाग द्वारा दिए वाहन का ही मतदान कर्मी करें प्रयोग

सीबीआई टीम ने पूरे मामले में आरोपी के घरों की तलाशी के साथ-साथ उनकी संपत्ति की भी जांच कर रही है। सीबीआई के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। आज सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।