पूर्व विधायक और समर्थकों पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पूर्व विधायक और समर्थकों पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

रामनगर। अवर अभियन्ता विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला रामनगर नैनीताल चन्द्र लाल द्वारा थाना रामनगर में आकर तहरीर दी गयी कि गुरुवार को शिवलालपुर चुंगी में विभागीय कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा सामान्य विद्युत मापक के स्थान पर स्मार्ट मापक बदलने का कार्य विद्युत विभाग की देख रेख में किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने महिला दरोगा सहित कांस्टेबल को किया निलंबित, कर्तव्य में लापरवाही और पक्षपात पूर्ण आचरण पर सख्त कार्रवाई

जिस दौरान रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक रामनगर व उनके समर्थकों द्वारा मौके पर पंहुचकर स्मार्ट विद्युत मापकों को लगाये जाने का विरोध करते हुये विभागीय कार्यदायी संस्था के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालकर उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट कर, 05 स्मार्ट विद्युत मापकों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा जिस दौरान मौके से ड्रिल मशीन व उसकी दो बैट्रियां गायब हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 58 थाने बने कोतवाली, मुखानी व वनभूलपुरा, भीमताल और गैरसैंण को भी कोतवाली का दर्जा

वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 108/25 धारा 221/132/115(2)/352/324(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।