बर्दी के नशे में चूर आरपीएफ के जवान और उसके बेटे ने एक नाबालिग दलित की जमकर की पिटाई, हालत गंभीर
बर्दी के नशे में चूर आरपीएफ के जवान और उसके बेटे ने एक नाबालिग दलित की जमकर की पिटाई, हालत गंभीर
लालकुआँ। लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे कालौनी में आरपीएफ के जवान एवं उसके पुत्र द्वारा एक दलित नाबालिग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरपीएफ जवान एवं उसके पुत्र द्वारा की गई बेरहमी से की गई पिटाई से नाबालिग की आंख, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक दो दिन तक उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती रहा।
इधर पीड़ित परिवार द्वारा आरपीएफ जवान और उसके पुत्र पर कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को लिखित शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश बना हुआ है। साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने इस मामले में जल्द कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कालोनी लालकुआँ निवासी संजय कुमार के नाबालिग पुत्र अंकित कुमार को बीती दिनांक 12.03.2024 को समय शाम लगभग 05:15 से 06:00 बजे अंकित आयु 17 वर्ष घर के पास स्थित दूसरी कालोनी में घूमने चला गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच आरपीएफ जवान श्याम सिंह बोरा व उसके पुत्र ने उसको अपने पास बुलाया। जब मेरा पुत्र अंकित पास गया तभी श्याम सिंह बोरा और उसके पुत्र ने मेरे पुत्र अंकित पर उसके घर से फूल तोड़ने की बात कहते हुए गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। जिस पर मेरे पुत्र अंकित ने उनसे कहा कि अंकल आप मुझे गालियां क्यों दे रहे हो, मैंने क्या किया है। इस पर उनके द्वारा कहा गया कि तूने हमारे घर के फूल तोड़ डाले अब तू पिटेगा। मेरे पुत्र अंकित ने उनसे कहा कि अंकल मैंने कोई फूल नहीं तोड़े किंतु मेरे पुत्र की बात पर आरपीएफ जवान श्याम सिंह बोरा और उनके बेटे दोनों ने मिलकर मेरे पुत्र के मुंह पर कई थप्पड़ और लातें बरसा दी, जिससे मेरा पुत्र अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे लड़के को श्याम सिंह बोरा व उसका लड़का बुरी तरह से पीट रहे हैं। तुम फौरन यहां आ जाओ। जानकारी मिलते ही मैं घटना स्थल पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरा बेटा घायल अवस्था में था उसके मुंह से खून और नाक से खून बह रहा था। मैं अपने साथियों की मदद से उसे उठाकर स्थानीय बिस्वास क्लिनिक पर ले गए। जहां चिकित्सक ने हमें बताया कि आपके पुत्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं, शायद मुंह की हड्डियों में फेक्चर है इसका सी०टी० स्कैन करवाना होगा। आप इसे तुरन्त हायर सेन्टर ले जाकर इलाज करवाईये। तदुपरांत हम अपने घायल पुत्र का इलाज करवाने डा० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले गये। जहां मेरे पुत्र का इलाज हुआ। साथ ही इस संबंध में मेरे द्वारा कोतवाली लालकुआँ पुलिस को भी अवगत कराया गया। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
बताया जा रहा है कि उक्त श्याम सिंह बोरा एक आरपीएफ जवान है जो अपने पद व बर्दी का रौब गांठ कर स्थानीय व्यक्तियों के साथ आएदिन अभद्र व्यवहार, झगड़ा फसाद करता है साथ ही इसका पुत्र भी झगड़ालू किस्म है। उक्त बाप, बेटे ने हमें दुबारा पीटने व जान से मारने की दी है। भविष्य में भी यह हमारे साथ कोई गंभीर वारदात कर हमें जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिससे हमें और हमारे परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि उक्त मामले की दिनांक 12.03.2024 को जब में रिपोर्ट दर्ज करवाने लालकुआँ पुलिस कोतवाली गया तो वहां मेरी रिपोर्ट दर्ज किये बगैर मुझे वापिस भेज दिया गया और आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
इसलिए पीड़ित संजय कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण सिंह को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी शिकायत में कहा है कि हमें उक्त श्याम सिंह बोरा और उसके बेटे से लगातार जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। हमें आशा और उम्मीद है कि माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा हमारे साथ न्याय एवं हमारी सुरक्षा के लिए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करेंगे।
और उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर आरोपित आरपीएफ कर्मी श्याम सिंह बोरा व उसके पुत्र के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर हमें न्याय व सुरक्षा प्रदान करने की कृपा की जाये।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें