भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गजों में जारी जुबानी जंग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के बयान पर विधायक तिलक राज बेहड़ का पलटवार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गजों में जारी जुबानी जंग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के बयान पर विधायक तिलक राज बेहड़ का पलटवार

किच्छा। किच्छा विधानसभा सीट पर सियासी प्रतिद्वंद्वी विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एक बार फिर से आमने-सामने हैं।एक जनसभा में शुक्ला अपने संबोधन में कांग्रेस विधायक बेहड़ पर तंज कसते हुए उनके स्वास्थ्य पर अमर्यादित टिप्पणी कर गए। वहीं इस पर विधायक बेहड़ ने पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

लोकसभा चुनाव के रण में किच्छा विधानसभा सीट पर सियासी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ और भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एक बार फिर से आमने-सामने हैं। एक जनसभा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने संबोधन में विधायक तिलक राज बेहड़ पर तंज कसते हुए उनके स्वास्थ्य पर अमर्यादित टिप्पणी कर गए। इस पर विधायक बेहड़ ने पलट वार कर राजेश शुक्ला के बयान के बहाने न सिर्फ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को घेरा, बल्कि इसे अपने समाज का अपमान भी करार दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसों को किया गया सील

बता दें कि किच्छा के धौराडाम में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की चुनावी सभा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने सियासी प्रतिद्वन्द्वी विधायक तिलक राज बेहड़ पर बरसे थे। उन्होंने व्यंग भरे लहजे में कहा था कि बेहड़ की किडनी ठीक हो गई। लेकिन आंख गड़बड़ हो गई है। वहीं विधायक तिलक राज बेहड़ कह रहे हैं कि दस साल में मोदी सरकार, धामी सरकार, राजेश शुक्ला और अजय भट्ट ने कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या