भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गजों में जारी जुबानी जंग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के बयान पर विधायक तिलक राज बेहड़ का पलटवार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गजों में जारी जुबानी जंग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के बयान पर विधायक तिलक राज बेहड़ का पलटवार

किच्छा। किच्छा विधानसभा सीट पर सियासी प्रतिद्वंद्वी विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एक बार फिर से आमने-सामने हैं।एक जनसभा में शुक्ला अपने संबोधन में कांग्रेस विधायक बेहड़ पर तंज कसते हुए उनके स्वास्थ्य पर अमर्यादित टिप्पणी कर गए। वहीं इस पर विधायक बेहड़ ने पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

लोकसभा चुनाव के रण में किच्छा विधानसभा सीट पर सियासी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ और भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एक बार फिर से आमने-सामने हैं। एक जनसभा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने संबोधन में विधायक तिलक राज बेहड़ पर तंज कसते हुए उनके स्वास्थ्य पर अमर्यादित टिप्पणी कर गए। इस पर विधायक बेहड़ ने पलट वार कर राजेश शुक्ला के बयान के बहाने न सिर्फ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को घेरा, बल्कि इसे अपने समाज का अपमान भी करार दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

बता दें कि किच्छा के धौराडाम में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की चुनावी सभा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने सियासी प्रतिद्वन्द्वी विधायक तिलक राज बेहड़ पर बरसे थे। उन्होंने व्यंग भरे लहजे में कहा था कि बेहड़ की किडनी ठीक हो गई। लेकिन आंख गड़बड़ हो गई है। वहीं विधायक तिलक राज बेहड़ कह रहे हैं कि दस साल में मोदी सरकार, धामी सरकार, राजेश शुक्ला और अजय भट्ट ने कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप