बड़ी खबर : उत्तराखंड में ओवरलोडिंग के खिलाफ चलेगा अभियान, मालिक व चालक और कंडक्टर पर भी दर्ज होगा मुकदमा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : उत्तराखंड में ओवरलोडिंग के खिलाफ चलेगा अभियान, मालिक व चालक और कंडक्टर पर भी दर्ज होगा मुकदमा

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

देहरादून। डीजीपी अभिनव कुमार ने अधिकारियों को ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।


उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदेश भर में 10 नवंबर से सख्ती के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ओवरलोडिंग होने पर मालिक से लेकर चालक और कंडक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
साथ ही डीजीपी ने पिछले 10 सालों में ओवरलोडिंग से हुए हादसों का प्रदेश भर से ब्यौरा भी तलब किया है। उन्होंने कहा है कि हॉट और ब्लॉक स्पॉट को चिन्हित करते हुए चेतावनी बोर्ड और अन्य उपचार किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी


डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि प्रदेश में ओवरलोडिंग से बड़े हादसों का सबसे बड़ा कारण निकलकर सामने आया है। इसलिए इसके खिलाफ सख्त अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी जिला प्रभारियों को 10 नवंबर से अपने-अपने जिलों में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत ओवरलोडिंग पाई जाने पर वाहन मालिक के साथ चालक और कंडक्टर पर बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता


बता दें कि बीते सोमवार को अल्मोड़ा के मर्चुला क्षेत्र में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 42 सीटर बस में 60 से ज्यादा यात्री भरे हुए थे जिस कारण यह हादसा हुआ। यह हादसा उत्तराखंड के इतिहास में बहुत दर्दनाक माना जा है। जिसको लेकर सरकार समेत तमाम विभाग एक्शन मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता


इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे को लेकर कई विभागों पर जांच बैठा दी है। रोड पर क्रैश बैरियर न होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने भी सभी एसएसपी/एसपी को अपने-अपने क्षेत्र में ओवरलोडिंग समेत वाहनों की चेकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं।