बड़ी खबर : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आज 01 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आज 01 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

देहरादून। उत्तराखंड में आज भारी बारिश के अलर्ट के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। तेज बारिश होने के दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचने के अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ ही रात के समय में भी सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही लोगों से नदी, बरसाती नालों और गधेरों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

वहीं भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज 01 अगस्त बृहस्पतिवार को नैनीताल, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून जिले के स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते इन जिलों में आज सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल बंद रहेंगे।