बड़ी खबर : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आज 01 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
बड़ी खबर : उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आज 01 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
देहरादून। उत्तराखंड में आज भारी बारिश के अलर्ट के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राजधानी देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। तेज बारिश होने के दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचने के अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ ही रात के समय में भी सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही लोगों से नदी, बरसाती नालों और गधेरों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
वहीं भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज 01 अगस्त बृहस्पतिवार को नैनीताल, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, टिहरी और देहरादून जिले के स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते इन जिलों में आज सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल बंद रहेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें