बड़ी खबर : यहां नशे में धुत्त चालक ने बैरियर में मारी टक्कर, फाड़ दी दरोगा की वर्दी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : यहां नशे में धुत्त चालक ने बैरियर में मारी टक्कर, फाड़ दी दरोगा की वर्दी

देहरादून। देहरादून में नशे में धुत्त एक कार चालक ने बैरियर में टक्कर मारने के साथ ही पुलिसकर्मी से भी मारपीट कर दी। घटना राजधानी देहरादून के बड़ोवाला पुल पर चेकिंग के दौरान हुई। नशे में धुत्त एक कार चालक ने पुलिस बैरियर में टक्कर मार दी और इसके बाद ड्यूटी पर तैनात दरोगा के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। घटना के वक्त आरोपी के साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी कार में बैठी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

देहरादून के पटेलनगर थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार 8 नवंबर की रात को दरोगा अशोक कुमार और सिपाही सतीश गोस्वामी बड़ोवाला पुल पर बैरियर ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 9:40 बजे एक सफेद ब्रेजा कार ने बैरियर में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक अन्य कार के चालक दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि बैरियर से टकराने वाली कार ने पहले उसकी गाड़ी को भी टक्कर मारी थी और फिर उसे रूकने का इशारा करने पर आरोपी चालक भागने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

पुलिस के द्वारा बैरियर पर टक्कर मारने वाले वाहन को रोकने पर चालक ने अपना नाम प्रशांत भंडारी निवासी नत्थुवाला नेहरू कॉलोनी बताया। जांच में पाया गया कि आरोपी नशे में था और उसके साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी। नशे की हालत में वह बेकाबू हो गया और पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगा। प्रशांत ने दरोगा अशोक कुमार के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें पैरों और पीठ में चोटें आईं। इसके अलावा आरोपी ने बैरियर को धक्का मारकर दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था। घायल दरोगा ने प्रेमनगर अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित के परिजनों को बुलाकर बच्ची को उनके हवाले किया और आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और शारीरिक हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।