बड़ी खबर : किच्छा व्यापार मंडल चुनाव स्थगित होने से गुस्साए विधायक तिलक राज बेहड़, उपजिलाधिकारी को हटाए जाने की मांग को लेकर बैठे धरने पर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : किच्छा व्यापार मंडल चुनाव स्थगित होने से गुस्साए विधायक तिलक राज बेहड़, उपजिलाधिकारी को हटाए जाने की मांग को लेकर बैठे धरने पर

किच्छा। किच्छा के उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने सोमवार देर सांय 25 जुलाई को होने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की किच्छा ईकाई के चुनाव पर रोक लगा दी है। वहीं व्यापार मंडल के चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में व्यापार मंडल पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ किच्छा से कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ सैकड़ों लोगों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना है कि उपजिलाधिकारी ने सत्ता के दबाव में व्यापार मंडल के चुनाव को स्थगित किया है। जबकि किच्छा शहर का सभी व्यापारी वर्ग चुनाव कराने के लिए तैयार है। उपजिलाधिकारी द्वारा की गई इस मनमानी का विरोध करते हुए विधायक बेहड़ ने कहा कि सत्ता पक्ष के जो लोग उपजिलाधिकारी को लेकर आए थे वह उनके इशारों पर अविवेकपूर्ण निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने कहा वे तब तक धरने पर बैठेंगे जब तक उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं होगा। साथ ही विधायक बेहड़ ने कहा जब तक उपजिलाधिकारी द्वारा व्यापार मंडल के चुनाव कराए जाने की घोषणा नहीं की जाती है उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

वहीं बताया जा रहा है कि किच्छा शहर के व्यापारियों के दो गुटों में टकराव के चलते बीते सोमवार को उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्र ने विवाद समाप्त होने तक व्यापार मंडल के चुनाव स्थगित करने की घोषणा की थी। वहीं इसके विरोध में विधायक तिलक राज बेहड़ शहर के व्यापारियों और समर्थकों के साथ मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि एक प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर उपजिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के चुनाव स्थगित करने की घोषणा की है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक प्रशासन चुनाव कराने की घोषणा नहीं करता है वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। इस दौरान धरनारत लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

वहीं धरना-प्रदर्शन करने वालों में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, गुलशन सिंधी, शिवकुमार मित्तल, मनोज सिंधी, ओमप्रकाश दुआ, नीरज बजाज, जलील अहमद समेत बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी और समर्थक शामिल हुए।