आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाता सूची निरीक्षण के लिए उपलब्ध, निर्धारित प्रारूपों के साथ 07 मई, 2024 से 13 मई, 2024 तक करें आवेदन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाता सूची निरीक्षण के लिए उपलब्ध, निर्धारित प्रारूपों के साथ 07 मई, 2024 से 13 मई, 2024 तक करें आवेदन

हल्द्वानी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल/उप जिलाधिकारी, नैनीताल के निर्देशानुसार सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाता सूची कार्यालय नगर पालिका परिषद, नैनीताल के सभागार में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। जिसका निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर पालिका परिषद नैनीताल में उपस्थित होकर किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) में अपना नाम जोड़ना चाहता है या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहता है या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति कराना चाहता है, तो वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति जैसे नाम सम्मिलित किये जाने संबंधी, किसी ब्यौरे में दिये गये प्रविष्टि पर आपत्ति करने, नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति, नाम रखने आदि के प्रारूपों को कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर दिनांक 07 मई, 2024 से 13 मई, 2024 (एक सप्ताह के भीतर) तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

यही प्रक्रिया प्रदेश भर में चल रही है, कृपया अपना और अपने परिवार जनों के वोटों की जानकारी के लिए अपने नगर निकाय कार्यालय में सम्पर्क करें।