अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 26 सिलेंडर और मशीन जब्त

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 26 सिलेंडर और मशीन जब्त

हल्द्वानी। हल्द्वानी के ठंडी सड़क क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग के बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर सख्त कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में पूर्ति विभाग और बाट-माप विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 25 इंडियन गैस के घरेलू सिलेंडर, एक एचपी गैस सिलेंडर और रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीन जब्त की। इस कार्रवाई ने शहर में अवैध गैस रिफिलिंग के खतरनाक खेल को उजागर किया, जो आम जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ था। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई को सूचना मिली थी कि इंडियन गैस की गाड़ी से ठंडी सड़क क्षेत्र में अवैध रिफिलिंग की जा रही है। इस शिकायत पर तुरंत हरकत में आते हुए उन्होंने संयुक्त टीम के साथ मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से भरे जा रहे 26 सिलेंडर बरामद किए गए, जिनमें 25 इंडियन गैस और एक एचपी गैस का सिलेंडर शामिल था। इसके अलावा गैस रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीन भी जब्त की गई, जिसे मौके पर ही सीज करने के निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई ने अवैध रिफिलिंग के गोरखधंधे की गहरी जड़ों को उजागर किया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। वहीं प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि अवैध रिफिलिंग से सिलेंडर लीकेज और विस्फोट जैसी घटनाओं का हमेशा खतरा बना रहता है। पूर्ति विभाग अब इस रैकेट के अन्य संभावित ठिकानों की जांच में जुट गया है, ताकि इस अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।