हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के तहत प्रशासन ने चिन्हित किया अतिक्रमण, लाल निशान लगाए जाने मचा हड़कंप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के तहत प्रशासन ने चिन्हित किया अतिक्रमण, लाल निशान लगाए जाने मचा हड़कंप

हल्द्वानी। हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्रवाई को एक बार फिर से तेज कर दिया है।

उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर के नरीमन चौराहे से गौला पुल तक सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक अतिक्रमण चिन्हित किया। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से अपने अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने की अपील की है। अन्यथा इसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मदरसा सील प्रकरण मामले में हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश

उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। यदि तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। यह अभियान हल्द्वानी की सड़कों को चौड़ा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिशकालीन नालों पर से हटेगा अतिक्रमण, प्रशासन की बड़े एक्शन की तैयारी

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित क्षेत्र में दुकानदारों और निवासियों को नोटिस जारी किए जायेंगे। इस अभियान से शहर में सड़क चौड़ीकरण कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यातायात जाम की समस्या कम होने की संभावना है।