हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

ऊधमसिंह नगर। ऊधमसिंह नगर जनपद के टांडा रेंज अंतर्गत जयनगर में हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया तथा मोके पर पहुँचकर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही वन विभाग हादसे के बाद अग्रिम कार्यवाही में जुट गया है। फिलहाल बिजली विभाग पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

ऊधमसिंह नगर जनपद के वन टांडा रेंज अन्तर्गत जयनगर में आज हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर नर हाथी की मौत हो गई। बताया जाता है टांडा रेंज जंगल से पास आबादी क्षेत्र जयनगर नंबर 3 गांव में भटकता हुआ एक खेत में घास चरने के लिए पहुँच गया जहां ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे हाथी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग में हड़कंप मच गया तथा वन अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

इस दौरान वन विभाग के एसडीओ मयंक मेहता ने कहा है कि जंगल से भड़कता हुआ आबादी क्षेत्र के अंदर हाथी चला गया प्रथम दृष्टि से 11000 लाइन की तार की चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग से लटकते हुए तार को हटाने व सही करने के लिए कई बार गुहार लगाई गई परंतु बिजली विभाग ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया है। विभागीय लापरवाही के चलते एक हाथी की जान चली गई।