ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 02 छात्रों का हुआ आईआईटी में चयन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 02 छात्रों का हुआ आईआईटी में चयन

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के बी.टेक (सीएस) 2020-2024 बैच के दो छात्रों कपिल भारद्वाज और मनीष बिष्ट ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ (आईआईटी धारवाड़), कर्नाटक में एम. टेक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

यह उपलब्धि कपिल और मनीष दोनों की लगन और मेहनत के साथ-साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा पोषित असाधारण शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है। उनकी सफलता अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवश्यक ज्ञान, कौशल और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट ने कहा कपिल और मनीष की इस शानदार उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी को गर्व है। धारवाड़ में उनका चयन न केवल उनकी प्रतिभा का बल्कि हमारे संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का भी प्रमाण है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम. सी. लोहानी ने कहा कपिल और मनीष की सफलता की कहानी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में उनके साथी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। हमें विश्वास है कि वे आईआईटी धारवाड़ में अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।