पानी की तलाश में आबादी में भटकते वन्यजीव, लोगों की जानमाल के लिए हो सकता खतरा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पानी की तलाश में आबादी में भटकते वन्यजीव, लोगों की जानमाल के लिए हो सकता खतरा

लालकुआँ। लालकुआँ स्लीपर फैक्ट्री में बीती देर रात एक बार फिर से विशालकाय भालू के पहुंचने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

गत दिवस लालकुआँ स्थित आइटीबीपी और स्लीपर फैक्ट्री के बीच से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया गया भालू बीती देर रात एक बार फिर से पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में पहुंच गया। रात को स्लीपर फैक्ट्री के पानी के तालाब के आसपास चहल कदमी करता हुआ भालू फैक्ट्री के कर्मचारियों ने देखा तो फैक्ट्री परिसर में एक बार फिर से हड़कंप मच गया। उनके द्वारा तुरंत ही भालू के आने की सूचना वन विभाग को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

वहीं गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि स्लीपर फैक्ट्री में भालू के पुनः पहुंच जाने की सूचना उन्हें मिली है। वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है और वह रेस्क्यू टीम के प्रशिक्षित सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसों को किया गया सील

यहां बताते चलें कि टांडा के जंगल में पानी का अभाव होने के चलते जंगली जानवर आबादी की ओर को रुख कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र वासियों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व लालकुआँ के वार्ड नंबर 3 में देर रात आबादी के समीप चीता भी घूमता हुआ देखा गया जिससे क्षेत्र वासियों में भय का माहौल है।