नकल विरोधी कानून लागू करने पर युवाओं ने जताया धामी का आभार, मुख्यमंत्री धामी ने किया विपक्ष पर जमकर प्रहार
नकल विरोधी कानून लागू करने पर युवाओं ने जताया धामी का आभार, मुख्यमंत्री धामी ने किया विपक्ष पर जमकर प्रहार
हल्द्वानी। यहाँ आयोजित आभार रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम जो नकल विरोधी कानून लाए हैं उसकी कॉपी महाराष्ट्र सरकार ने मांगी है। गुजरात सरकार भी इसे लागू करने जा रही है और धीरे-धारे सभी प्रदेश इसे लागू करने वाले हैं। जबकि विपक्ष को लगता है कि सरकार पर झूठे आरोप लगाकर सत्ता का रास्ता निकाल लेंगे।
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आयोजित आभार रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2008 में समूह ग की परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी। सरकार ने फैसला किया है कि समूह ग में इंटरव्यू व्यवस्था पूरी तरह खत्म होगी। जेई पदों के लिए भी साक्षात्कार की व्यवस्था नहीं होगी। यह व्यवस्था सभी तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर लागू होगी। इसके अलावा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था होगी वहां पर न्यूनतम 40% और अधिकतम 70% थी, अंक देने की व्यवस्था रहेगी इससे अधिक अंक देने पर संबंधित बोर्ड को उसका कारण भी बताना होगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने का काम कर रहा है, विपक्ष की जमीन निकल चुकी है और लोग उन्हें अच्छी तरह से पहचान चुके हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ0 जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य, बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, शिवम अरोड़ा, अरविंद पांडेय, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डॉ0 अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, रवि पाल, खिलेंद्र सिंह चौधरी, अध्यक्ष शशांक रावत, समीर आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, ऊधमसिंह नगर कमल जिंदल, काशीपुर गुंजन सुखीजा, कार्तिक हरबोला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, अजय कुमार, प्रदीप बिष्ट, आनंद दरमवाल, शैलेंद्र सिंह, रंजन बर्गली सहित हजारों की संख्या में युवा उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें